Thursday, December 3, 2009

मधुबाला -तीन

भारतीय परिदृश्य मधुबालाओं और उनकी चर्चा से भरा हुआ है। मधुबाला अंग्रेजी में बार गर्ल है। एक मधुबाला वह भी थी जो आज तक अपने सौंदर्य और अभिनय के लिए जानी जाती है। जिसका दुखांत हुआ..प्रेम की असफलता और तरस का दाम्पत्य उसके हिस्से में रहा । मुगलेआजम की अनारकली ही जैसे उसका पर्याय बन गई।
पांच हिस्सों में विविध मधुबाला-प्रसंग ,

प्रस्तुत है..मधुबाला- तीन







पुरुषों की प्रत्येक सफलता
के पीछे ‘मधुबाला‘ एक ,
नहीं चाहता कौन बताओ
‘मधुबाला‘ से प्याला एक ?



नए रूप में ,नए वेष में ,
युग युग में है ‘ मधुबाला ‘ ,
कालातीत है ,अविनासी है ,
सीमापार है ‘ मधुबाला ‘ ।



मधुशाला संसार ,है प्याला देह
प्राण है मधु -हाला,
गुरु बनकर हर देह में भरती
जीने का रस ‘मधुबाला‘।

ताजमहल वह बनवाती है ,
सरकारें गिरवाती है ,
वह मुमताज है , पामेला भी है ,
है मायावी ‘मधुबाला‘।

कर ना पाई कुछ अकबर के
नयनों की भीषण ज्वाला ,
‘ प्यार किया तो डरना क्या ‘
यह खुलकर गा गई ‘मधुबाला‘।

9 comments:

  1. पुरुषों की प्रत्येक सफलता
    के पीछे ‘मधुबाला‘ एक ,
    नहीं चाहता कौन बताओ
    ‘मधुबाला‘ से प्याला एक ?


    मधुशाला संसार ,है प्याला देह
    प्राण है मधु -हाला,
    गुरु बनकर हर देह में भरती
    जीने का रस ‘मधुबाला‘


    वेणु जी
    बहुत गहराई से आप ने ‘मधुबाला’ को देखा है !कितने रूप और रंगों में वह है ,यह अहसास आपने कराया है।

    ReplyDelete
  2. कर ना पाई कुछ अकबर के
    नयनों की भीषण ज्वाला ,
    ‘ प्यार किया तो डरना क्या ‘
    यह खुलकर गा गई ‘मधुबाला‘।

    बहुत खूब.....!!

    ReplyDelete
  3. वाह... अच्छी रचना.. साधुवाद..

    ReplyDelete
  4. बड़ी खुबसूरत है आपकी ये मधुबाला कोई भी बरबस इससे प्यार कर बैठेगा

    ReplyDelete
  5. Sach kaha,mayavee hai ye Madhubala!

    http://shamasansmaran.blogspot.com

    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    ReplyDelete
  6. मधुशाला संसार ,है प्याला देह
    प्राण है मधु -हाला,
    गुरु बनकर हर देह में भरती
    जीने का रस ‘मधुबाला‘
    bबहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है बधाई

    ReplyDelete
  7. बहुत ही सुंदर रचना है। ब्लाग जगत में द्वीपांतर परिवार आपका स्वागत करता है।
    pls visit....
    www.dweepanter.blogspot.com

    ReplyDelete
  8. सभी टिप्पणिकारों का हार्दिक धन्यवादण्
    नववर्ष की असंख्य शुभकामनाएं स्वीकारें।

    ReplyDelete